'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का गाना 'मेरे लिए तुम काफी हो', आयुष्मान की आवाज और रोमांस है हिट

की मच अवेटेड फिल्म ‘ का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर और पहला गाना रिलीज हो चुका है। अब मेकर्स ने फिल्म का दूसरा गाना ‘मेरे लिए तुम काफी हो’ रिलीज कर दिया है। फिल्म में दो होमोसेक्सुअल यानी आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार की प्रेम कहानी को दिखाया जाएगा।

आयुष्मान खुराना ने खुद गया गाना
फिल्म के नए गाने ‘मेरे लिए तुम काफी हो’ शुरू होते ही आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार रोमांस देखने को मिलने लगता है। इस गाने में दोनों की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। गाने के लिरिक्स काफी अच्छे हैं। इस गाने को आयुष्मान खुराना ने गया है और तनिष्क बागची और वायु ने कंपोज किया है।

ऐक्टर ने बताया गाने के बारे में
आयुष्मान खुराना ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया था कि नया गाना ‘मेरे लिए तुम काफी हो’ दो लड़कों के बीच केमिस्ट्री को सामने लाता है। यह दो लोगों के बीच का लव सॉन्ग है और यह दो पुरुषों, दो महिलाओं या एक पुरुष या एक महिला के बीच हो सकता है। इसमें कोई अंतर नहीं है, क्योंकि रूढियों को तोड़ने का विचार है और जितना संभव हो उतना सामान्य बनाना है।

21 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
हितेश कैवल्य के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार के अलावा नीना गुप्ता और गजराज राव भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। यह फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होगी।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *