कोलकाता की प्रेसीडेंसी जेल में बंद आतंकी संगठन आईएसआईएस के मोहम्मद मसीउद्दीन उर्फ अबू मूसा ने मंगलवार को सेशन्स कोर्ट के स्पेशल जज पर हमला कर दिया। आतंकी मूसा ने सुनवाई के दौरान जज पर जूता फेंक दिया। घटना के बाद उसे जेल की स्पेशल सेल में बंद कर दिया गया है और आगे से सुनवाई विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।
मूसा पर पश्चिम बंगाल के बर्धमान में ब्लास्ट में शामिल होने का आरोप है। आतंकी मूसा को पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से हथियार भी बरामद किए गए थे। सीआईडी की पूछताछ में उसने माना है कि वह आतंकी संगठन आईएसआईएस के संपर्क में रहा और उसने भारत में आईएसआईएस के लिए भर्ती की है। शुरुआती जांच के बाद मामले की जांच एनआईए को ट्रांसफर कर दी गई थी।
बता दें कि मूसा को इससे पहले बंगाल की अलीपुर जेल में रखा गया था, मगर उसने वहां जेल के हेड वॉर्डन पर हमला किया। उसने वॉर्डन अमाल करमाकर को पाइप से पीटा। मारपीट की घटना के बाद उसे प्रेसिडेंसी जेल में शिफ्ट कर दिया गया था।
Source: National