‘भारत’ फिल्म की सफलता के बाद अब ईद पर सलमान खान फैंस के लिए ‘राधे’ लेकर आ रहे हैं। यूं तो फैंस को हमेशा ही सलमान की फिल्म का इंतजार होता है। पर, ईद पर यह इंतजार और फिल्म के लिए प्यार दोगुना हो जाता है। बॉक्स ऑफिस पर यह दिखता भी है।
‘राधे’ से सलमान को ऐसी ही उम्मीद
इस बार भी ‘राधे’ से सलमान को ऐसी ही उम्मीद है। फिलहाल सलमान खान इस समय अपनी तस्वीर से चर्चा में हैं। लाखों की संख्या में उनके फैंस ने इस तस्वीर पर बेहद ही खूबसूरत बातें लिखी हैं। तस्वीर है ही इतनी प्यारी, कि बातें उसी तरह की होंगी।
2021 के लिए भी तैयार सलमान
उधर, सलमान खान ने 2021 के लिए भी अभी से ईद की तैयारी कर ली है। 2021 में सलमान ” लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म को लेकर भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
हवा सिंह’ का पहला पोस्टर शेयर
इससे पहले सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर द्वारा सूरज पंचोली की अगली फिल्म ‘हवा सिंह’ का पहला पोस्टर शेयर किया है। ‘हवा सिंह’ देश-दुनिया के प्रसिद्द बॉक्सर हवा सिंह की बायॉपिक है और इस बायॉपिक में सूरज ‘हवा सिंह’ का किरदार निभा रहे हैं।
हीरो में सूरज को किया था लॉन्च
‘हवा सिंह’ को फादर ऑफ इंडियन बॉक्सिंग के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि सलमान खान ने ही सूरज को बॉलिवुड में अपने होम प्रॉडक्शन की पहली फिल्म ‘हीरो’ लॉन्च किया था।
Source: Entertainment