दरअसल, अनन्या पांडे एक संगीत फंक्शन में गई थीं। यहां उन्होंने सोहा अली खान की फिल्म सिंबा के एक गाने ‘आंख मारे…’ पर जबरदस्त डांस किया। अनन्या कुछ इस कदर थिरकीं कि सबकी निगाहें उन्हीं पर टिक गईं। लोग कैमरों में उन्हें कैद करने लगे। कई लोग तालियां बजाकर उत्साह बढ़ाने लगे। और अनन्या काफी देर तक डांस करती रहीं।
सोशल मीडिया पर वायरल है डांस
यह डांस विडियो सोशल मीडिया पर अनन्या फैंस ग्रुप की तरफ शेयर किया गया है। शेयर होते ही यह विडियो वायरल हो गया। इस विडियो पर फैंस की काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।
‘खाली-पीली’ में दिखेंगी अनन्या
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे फिलहाल अली अब्बाज जफर की फिल्म ‘खाली-पीली’ में व्यस्त हैं। इसमें उनके साथ इशान खट्टर मुख्य भूमिका में हैं। उनके पास एक और फिल्म है, जिसमें दीपिका पादुकोण भी हैं। बता दें कि इससे पहले अपनी फिल्म पति, पत्नी और वो में अनन्या की ऐक्टिंग को खूब सराहा गया था। इस फिल्म में वह कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ सामने आई थीं।
डांस में भी आगे हैं अनन्या
बता दें कि ऐक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या ने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के साथ बॉलिवुड में एंट्री की थी। अनन्या इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ की हिरोइन बनी थीं। आपको बता दें कि अनन्या ने बकायदा डांस के साथ ऐक्टिंग का कोर्स भी कर रखा है। अनन्या शाहरुख खान की बेटी सुहाना और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की खास दोस्त भी हैं। अनन्या सोशल साइट पर काफी एक्टिव भी है। उनकी एक छोटी बहन रयासा भी है। जिसके साथ अनन्या काफी फोटोज शेयर करती है।
Source: Entertainment