इस घटना में बादशाह की कार बुरी तरह झतिग्रस्त हो गई। हालांकि बादशाह सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार, ऐक्सिडेंट होते ही बादशाह की गाड़ी का एयरबैग खुल गया, जिसकी वजह से उनकी जान बच गई।
गौरतलब है कि सीमेंट की बनी स्लैब को पुल के निर्माण के कारण बनाए गए मोड़ के पास रखा गया था और वहां कोई साइन या चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरहिंद जीटी रोड पर सोमवार को घनी धुंध के कारण कई और वाहन टकरा गए थे।
बादशाह ‘डीजे वाले बाबू’, ‘वखरा स्वैग’, ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’, ‘आज रात का सीन’, ‘कर गई चुल’, ‘काला चश्मा’ और ‘बेबी को बेस पसंद है’ जैसे कई ब्लॉकबस्टर गानों और रैप के लिए जाने जाते हैं। उनके पिछले साल आए ‘लड़की पागल है’, ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ और ‘बैड बॉय’ जैसे गाने भी सुपरहिट रहे। इन दिनों वह फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ में अपने गाने ‘गर्मी’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
Source: Entertainment