ये संपत्तियां हुईं अटैच
ईडी की ओर से अटैच की गई संपत्तियों में न्यू कोलकाता में एक एकड़ का प्लॉट और एयरपोर्ट के पास वीआईपी रोड पर होटल शामिल है। साथ ही रामनगर और पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर स्थित महिषदल में 24 एकड़ जमीन को भी जब्त किया गया है। ईडी के अफसरों ने बताया कि इसके अलावा मुंबई में 53.9 करोड़ रुपये के होटल को भी अटैच किया गया है।
शाहरुख की पत्नी की बढ सकती है मुश्किलें
कोलकाता नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स में अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी और अभिनेत्री के पति जय मेहता डायरेक्टर हैं। अब ये दोनों भी रोज वैली ग्रुप के साथ स्पॉन्शरशिप डील को लेकर ईडी के निशाने पर हैं। अधिकारी ने बताया कि आईपीएल के 5वें और छठे सीजन में केकेआर के मुख्य स्पॉन्सर रहे रोज वैली के संस्थापक गौतम कांडू साल 2015 से जेल में हैं। रोज वैली ने टी20 फ्रेंचाइजी को 2013 और 2013 में 11.8 करोड़ रुपये दिए थे।
सेंट जेवियर्स कॉलेज के उन तीन बैंक खातों को भी अटैच किया गया है, जिसमें गौतम कुंडू ने बेटे ऐडमिशन के नाम पर 96 लाख रुपये डोनेशन किया था। इस पूरे मसले पर टाइम्स ऑफ इंडिया ने केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर का पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया। वहीं सेंट जेवियर्स कॉलेज के प्रिंसिपल डोमनिक सोवियो से संपर्क नहीं हो पाया है।
कॉलेज के एक अधिकारी का दावा है कि ईडी ने तीन साल पहले ही अकाउंट्स फ्रीज कर लिए थे। उन्होंने बताया, ‘सोमवार को जो कार्रवाई हुई, वह कानूनी औपचारिकता थी। हमलोगों ने संबंधित अथॉरिटीज को बताया कि कानूनी प्रक्रिया के दौरान जिस अमाउंट को लेकर सवाल किए गए, हमलोग उस राशि को लौटाने को तैयार हैं।’
Source: National