हेगड़े के बयान पर लोकसभा में हंगामा, स्थगित

नई दिल्ली
मंगलवार को में चल रहे बजट सत्र के दौरान जमकर हंगामा हुआ। सत्र में बजट के अलावा अन्य मुद्दों पर भी विपक्ष ने हंगामा किया। हंगामे के चलते स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। पर अनंत हेगड़े की विवादित टिप्पणी को लेकर लोकसभा में सहित कुछ विपक्षी दलों के भारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। इससे पहले संसद की कार्यवाही शुरू होने के बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई, के सुरेश, अब्दुल खालिक और हिबी इदीन ने लोकसभा में के विवादित बयान पर स्थगन प्रस्ताव दिया।

आपको बता दें कि बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े ने गांधी के सत्याग्रह को ड्रामा कहा था। खबरें थीं कि बीजेपी ने हेगड़े से उनके बयान पर माफी मांगने को कहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संसदीय दल की मीटिंग में बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े को नहीं बुलाया गया है। बता दें कि बीजेपी के सीनियर नेता उनके महात्मा गांधी पर दिए बयान से नाराज हैं।

क्या कहा था हेगड़े ने?
अनंत कुमार हेगड़े ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व वाला स्वतंत्रता आंदोलन अंग्रेजों के साथ एक ‘सामंजस्य’ था। हेगड़े ने बेंगलुरु में हुए एक कार्यक्रम में गांधी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि जिन स्वतंत्रता सेनानियों ने देश के लिए कुछ बलिदान नहीं दिया, उन्होंने देश को विश्वास दिलाया कि भारत को आज़ादी ‘उपवास सत्याग्रह’ के जरिए मिली है और वे महापुरुष बन गए। ‘उपवास सत्याग्रह’ गांधीवादी आंदोलन का तरीका है। उत्तर कन्नड़ से छह बार लोकसभा सदस्य रहे 51 वर्षीय हेगड़े ने कहा था कि ‘जिन्होंने अपना जीवन बलिदान कर दिया और देश में बड़े सुधारों की दिशा में काम किया, उन्हें इतिहास के अंधेरे कोने में फेंक दिया गया, लेकिन जो अंग्रजों के साथ ‘सामंजस्य’ कर लड़े, वे प्रमाणपत्र के साथ स्वतंत्रता सेनानी बन गए…। यह देश की त्राासदी है।’

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *