भारतीय टीम लगातार तीसरी बार अंडर-19 वर्ल्ड के फाइनल में पहुंची है। भारतीय गेंदबाजों ने पहले पाकिस्तान को 172 रनों पर समेट दिया। इसके बाद सिर्फ 35.2 ओवर में ही 176 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
पढ़ें,
दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ‘युवा यशस्वी जायसवाल को देखकर अच्छा लगा, गेंदबाजों ने भी विपक्षी टीम पर शिकंजा कसे रखा। भारत के लिए एक आसान जीत और लगातार तीसरी बार फाइनल में। फाइनल के लिए शुभकामनाएं।’
अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन बना चुके मोहम्मद कैफ ने लिखा, ‘यशस्वी भव: । साल 2014 से अब तक पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 5वीं जीत। बधाई टीम इंडिया।’
पूर्व धुरंधर ओपनर वीरेंदर सहवाग ने लिखा, ‘अब तो आदत सी हो गई है।’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, ‘भारतीय टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची, पूरी सीरीज में टीम का शानदार प्रदर्शन। तिरंगे को ऊंचा रखने के लिए युवाओं को बधाई।’
केंद्रीय मंत्री और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने भी भारतीय टीम को बधाई दी।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी टीम को बधाई दी।
टूर्नमेंट में यशस्वी की शानदार फॉर्म जारी है और उन्होंने टूर्नमेंट में पहला शतक लगाया। वह टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
Source: Sports