दिल्ली में 8 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पहली रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर तीखे हमले बोले। पीएम पर सरकारी कंपनियों के बेचने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि मोदी तो ताजमहल तक को बेच सकते हैं। राष्ट्रवाद के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए उन्होंने कहा कि जंगपुरा से कांग्रेस उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने पाकिस्तान में जाकर हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया था। उन्होंने पूछा कि क्या बीजेपी के किसी नेता ने पाकिस्तान में जाकर ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाया है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी और केजरीवाल दोनों में से किसी की भी दिलचस्पी युवाओं को रोजगार देने में नहीं है और उनका मकसद नफरत फैलाना है।
‘मोदी और केजरीवाल का मकसद नफरत फैलाना’
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी और सीएम केजरीवाल दोनों ही सत्ता में रहने के लिए एक भारतीय को दूसरे भारतीय से लड़ाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों का मकसद समाज में नफरत फैलाना है, जो कांग्रेस ने कभी नहीं किया। राहुल गांधी ने कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए बीजेपी और AAP 2 मिनट में कुछ भी ऐलान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि वह दो करोड़ नौकरियां देंगे लेकिन कुछ नहीं किया। राहुल ने केजरीवाल पर भी रोजगार के मोर्चे पर फेल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने नौजवानों को रोजगार के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस नेता ने कहा कि यूनिवर्सिटियों, कॉलेजों से ग्रेजुएशन कर निकल रहे युवा डरे हुए हैं कि उन्हें नौकरी मिलेगी या नहीं। यह आपके प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का दोष है।
पढ़ें:
‘किस धर्म में लिखा है कि अन्य का दमन करो, हिंसा करो’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आर्थिक मंदी और बेरोजगारी के मुद्दे से नहीं निपटने और हिंसा को बढ़ावा देने के लिए बीजेपी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, ‘वे (BJP) हिंदू धर्म की बात करते हैं, वे इस्लाम की बात करते हैं, वे सिख धर्म की बात करते हैं। उन्हें धर्म का कोई ज्ञान नहीं है। हिंदू धर्म, इस्लाम, ईसाई, सिख धर्म में कहां लिखा है कि अन्य लोगों पर हमला करो, उनका दमन करो?’ राहुल ने कहा कि मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का यह कैसा ‘हिंदू धर्म है। हिंदू धर्म में सबको साथ लेकर चलने की बात है।
मोदी तो ताजमहल तक को बेच सकते हैं: राहुल
मोदी सरकार पर सिर्फ कुछ उद्योगपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह सरकार अडानी और अंबानी के लिए है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ 15 लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी पर सरकारी उपक्रमों को बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह ताजमहल को भी बेच सकते हैं।
(पीटीआई)
Source: National