रोहतक, पांच फरवरी (भाषा) कप्तान हर्षल पटेल के दोनों पारियों में चार-चार विकेट से हरियाणा ने बुधवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप सी मुकाबले के दूसरे दिन असम पर सात विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत से हरियाणा के 30 अंक हो गये हैं और वह ग्रुप में अब चौथे स्थान पर काबिज है। असम ने पहली पारी में 101 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में 56.5 ओवर में 197 रन बनाये जिससे मेजबानों को जीत के लिये 97 रन का लक्ष्य मिला। हरियाणा ने यह लक्ष्य महज 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया जिसमें अंकित कुमार ने 30 रन बनाये। शिवम चौहान ने नाबाद 26 और चैतन्य बिश्नोई ने नाबाद 21 रन का योगदान दिया। हरियाणा की टीम अपने रात के 198 रन के स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ सकी क्योंकि चोटिल टिनू कुंडू बल्लेबाजी के लिये नहीं उतरे। असम की दूसरी पारी में शुरूआत अच्छी नहीं रही। उसके लिये साहिल जैन 63 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जिन्होंने 101 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 63 रन बनाये। उनके अलावा कप्तान गोकुल शर्मा ने 44 रन, रियान पराग ने 36 रन और आर अहमद ने 23 रन का योगदान दिया। एक अन्य मैच में सेना ने देहरादून में उत्तराखंड को 10 विकेट से हराकर सात अंक अपनी झोली में डाले। उत्तराखंड की टीम पहली पारी में महज 83 रन पर आउट हो गयी थी। इसके जवाब में सेना ने 173 रन बनाये थे। दूसरी पारी में उत्तराखंड की टीम 137 बना पायी जिससे सेना को जीत के लिये महज 48 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने बिना विकेट गंवाये 17.4 ओवर में हासिल कर लिया। पुणे में ओड़िशा ने शांतनु मिश्रा के 84 रन और राजेश धूपर के नाबाद 110 रन की मदद से पहली पारी में 293 रन बनाये। इसके जवाब में महाराष्ट्र की टीम रूतुराज गायकवाड़ के नाबाद 110 रन और अंकित बावने के नाबाद 80 रन की बदौलत दो विकेट गंवाकर 219 रन बना चुकी है। अगरतला में पहली पारी में 329 रन बनाने वाली जम्मू कश्मीर की टीम त्रिपुरा के खिलाफ स्टंप तक 18 ओवर में एक विकेट गंवाकर 49 रन बना चुकी है। त्रिपुरा की पहली पारी 187 रन पर सिमट गयी थी। छत्तीसगढ़ ने जमशेदपुर में हरप्रीत सिंह भाटिया के दोहरे शतक, अजय मंडल के नाबाद शतक और जीवनजोत सिंह के अर्धशतक से पहली पारी में 559 रन बनाये। भाटिया ने 221 रन, मंडल ने नाबाद 121 रन और जीवनजोत ने 52 रन की पारियां खेलीं। स्टंप तक झारखंड की टीम ने 10 ओवर में 36 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे जिसमें छत्तीसगढ़ के गेंदबाज वीर प्रताप सिंह ने सात रन देकर तीन विकेट अपने नाम किये।
Source: International