नई दिल्लीबीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के बेटे को बुधवार को क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) का नया अध्यक्ष चुना गया। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद से यह पद खाली था।
एएनआई के मुताबिक, सीएबी की बैठक में अभिषेक डालमिया को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। सौरभ गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली नए सचिव चुने गए हैं। अभिषेक इससे पहले सीएबी में सचिव पद संभाल रहे थे, जब गांगुली अध्यक्ष थे। पिछले साल अक्टूबर में गांगुली ने बीसीसीआई में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी।
स्नेहाशीष बंगाल के लिए रणजी क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने करियर में 59 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिनमें कुल 2534 रन बनाए। उन्होंने 6 शतक और 11 अर्धशतक भी लगाए। हालांकि वह करियर में इंटरनैशनल मैच नहीं खेल सके।
Source: Sports