नोएडा,पांच फरवरी (भाषा) नोएडा के एक खबरिया चैनल में काम करने वाली युवती ने चैनल के प्रोड्यूसर के खिलाफ यौन उत्पीड़न तथा व्हाट्सऐप पर अश्लील मैसेज भेजने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने बताया कि चैनल में काम करने वाली एक महिला पत्रकार ने उनसे शिकायत की कि उसके चैनल का प्रोड्यूसर काफी दिनों से उससे अश्लील हरकत कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना सेक्टर 20 पुलिस ने आज बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।
Source: International