आजमगढ़ आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र में दुल्हन की चौखट पर बारात लेकर पहुंचने से पहले ही बाइक सवार बदमाशों ने दूल्हे की गोली मारकर हत्या कर दी। बीती रात को हुई इस घटना से बारात में हड़कंप मच गया। बारात में चल रहे परिजन दूल्हे को लेकर भागे-भागे सीएचसी गए लेकिन चिकित्सकों ने दूल्हे को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से नाराज परिजनों और बारातियों ने अस्पताल परिसर में हंगामा मचाया और तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से अस्पताल से परिजनों और बारातियों को बाहर निकाला। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव व्यप्त है। मौके पर आला अधिकारी पहुंच कर घटना की छानबीन के साथ ही बदमाशों की तलाश में जुट गए हैं।बाइकसवार युवकों ने मारी गोलीजिले के मेहनगर थाना क्षेत्र के सिंहपुर निवासी सुमित गुप्ता की शादी लालगंज कस्बे के लाल बहादुर गुप्ता की पुत्री से तय हुई थी। करीब चार माह पहले शादी तय होने के बाद सभी तैयारियों में जुटे थे। मंगलवार को सुमित की शादी थी। शाम को धूमधाम से बारात लालगंज के लिए रवाना हुई। लालगंज के मसीरपुर तिराहे से दूल्हे की गाड़ी धीरे चल रही थी। इसी दौरान बिना नंबर की बाइक पर सवार दो युवक आए और दूल्हे को गोली मारकर फरार हो गए। तलाश में पुलिसदूल्हे को गोली लगते ही परिजनों और बारातियों में हड़कंप मच गया। परिजन दूल्हे को लेकर सीएससी लालगंज पहुंचे। यह जांच के बाद चिकित्सक ने सुमित को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद डीआईजी सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश में जुट गए। एसपी प्रफेसर त्रिवेणाी सिंह ने कहा घटना की प्राथमिकी दर्ज करने के साथ विडियो फुटेज से अपराधियों की शिनाख्त के साथ खोजबीन में पुलिस जुटी है, जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।
Source: International