अभी टीम भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है लेकिन न्यू जीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने स्टीड का समर्थन करते हुए कहा कि मौजूदा तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान सत्र के बीच में कोच का ब्रेक लेना पूर्व-योजना थी। वाइट ने पत्रकारों से कहा, ‘न्यू जीलैंड में किसी भी अन्य खेल की तुलना में क्रिकेट को काफी समय देना होता है।’
पढ़ें,
कोच स्टीड ने कहा, ‘ये काफी लंबे समय तक घर से दूर रहते हैं और हमें उनके कार्यभार का प्रबंधन करना होता है।’ आलोचकों ने स्टीड के इस समय ब्रेक लेने की काफी आलोचना की और कहा कि उन्होंने जरूरत के समय टीम को मंझदार में छोड़ दिया।
महान क्रिकेटर जेरेमी कोनी ने रेडियो स्पॉर्ट ब्रेकफास्ट से कहा, ‘यह हमारे लिए शायद पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा अहम सत्र है। हम तीन बड़ी टीमों (ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड) से भिड़ रहे हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया में हार का सामना करना पड़ा और घरेलू सरजमीं में भी उन्हें टी20 सीरीज में भारत से 0-5 से हार मिली। क्या आपको नहीं लगता कि मुख्य कोच और चयनकर्ता को इस समय होना चाहिए।’
Source: Sports