नोएडा, पांच फरवरी (भाषा) नोएडा की थाना सेक्टर 20 पुलिस ने जनपद गाजियाबाद से लाइसेंसी राइफल लूटने वाले दो बदमाशों को बुधवार को गिरफ्तार किया। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अरुण कुमार सिंह ने बताया, ‘‘थाना सेक्टर 20 पुलिस ने बुधवार को एक सूचना के आधार पर सेक्टर 17 के नाले के पास से सुमित पुत्र सुभाष तथा रोहित पुत्र राजू को गिरफ्तार किया।’’ उन्होंने बताया, ‘‘दोनों बदमाशों के पास से गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र से करीब डेढ़ साल पहले लूटी गई लाइसेंसी राइफल एवं कारतूस बरामद किए गए हैं।’’ एसीपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
Source: International