गोद में काफी कम्फर्टेबल दिखी डॉगी
दिशा डांस क्लास में अपनी पेट बेला को साथ लेकर पहुंची थीं। वह सिंपल ब्लैक ट्रैक सूट्स और हूडी पहने हुए थी और अपने पेट को गोद में लिए हुई थीं। उनके पेट ने भी काफी कलरफुर कपड़े पहन रखे थे और दिशा की गोद में काफी कम्फर्टेबल दिखाई दे रहा था।
‘मलंग’ के प्रमोशन में बिजी हैं दिशा
दिशा पाटनी अपनी फिल्म ‘मलंग’ के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर दिखाई देंगे। फिल्म को डायरेक्ट किया है मोहित सूरी ने और इसमें कुणाल खेमू और अनिल कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं। मलंग शुक्रवार को रिलीज हो रही है।
सलमान के साथ आएंगी नजर
इस फिल्म के अलावा दिशा ‘भारत’ फिल्म के को-स्टार सलमान खान के साथ ‘राधे’ में नजर आएंगी। उन्होंने इस ऐक्शन फिल्म में अपनी हिस्से की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इस फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है। राधे इस साल ईद में रिलीज होगी।
Source: Entertainment