शाहरुख खान के प्रॉडक्शन के ऑफिशल हैंडल ने ट्विटर पर अभिषेक बच्चन को विश किया। इसके साथ ही सेट की नई तस्वीरें भी शेयर कीं। ट्वीट में लिखा, ‘बॉब बिस्वास के सेट से नोमोश्कार! स्पेशल पर्सन का स्पेशल बर्थडे सेलिब्रेशन! हैपी बर्थडे अभिषेक बच्चन!’
अभिषेक के बचपन के फोटोज
तस्वीरों में जूनियर बी ब्लैक हुडी और ब्लू डेनिम में नजर आ रहे हैं। इसके साथ रिफ्लेक्टर उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहा है। फोटोज में एक बड़ा सा पोस्टर दिख रहा है जिसमें अभिषेक की अमिताभ और अन्य लोगों के साथ बचपन की तस्वीरें हैं। पोस्टर में लिखा है, ‘हैपी बर्थडे बॉब बिस्वास’ और इसके अलावा उनका केक भी शानदार दिख रहा है।
ऐश्वर्या ने शेयर कीं तस्वीरेंइससे पहले अभिषेक की पत्नी ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेलिब्रेशन की पिक्चर्स शेयर कीं। इसमें पूरी फैमिली क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ रही है।
सिलेब्स ने दी बधाई
अभिषेक के फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े करीबी दोस्तों ने भी बधाई। इनमें फराह खान, माधुरी दीक्षित, जॉन अब्राहम, सोनाली बेंद्रे समेत कई सिलेब्स शामिल हैं। आप भी देखें, जूनियर बी के बर्थडे पर किसने क्या कहा…
इन फिल्मों में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन ‘बॉब बिस्वास’ के अलावा ‘द बिग बुल’ और ‘लूडो’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। आखिरी बार वह तापसी पन्नू और विकी कौशल के साथ ‘मनमर्जियां’ में दिखे थे जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को फैंस ने काफी सराहा था।
Source: Entertainment