बॉलिवुड स्टाइल में नाचेंगी जॉर्जिया
‘श्रीदेवी बंगलो’ सस्पेंस थ्रिलर है इसमें उन्होंने आइटम नंबर किया है। जॉर्जिया ने इससे पहले कभी बॉलिवुड स्टाइल डांस नहीं किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह एक बहुत ही कॉन्शस डांसर हैं, उन्हें कथक और अलग-अलग तरह का डांस सीखने में कुछ दिन लगे। उन्होंने बताया कि अरबाज के साथ काम करने को लेकर भी काफी नर्वस थी। इसकी वजह उन्होंने बताई कि जिन्हें वह ज्यादा बात नहीं करती हैं उनके साथ काम करना आसान होता है।
काम के लिए नहीं इस्तेमाल करतीं अरबाज का नाम
जॉर्जिया और अरबाज के रिश्तों को लेकर लंबे समय से खबरें आ रही हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि वह काम मांगने के लिए कभी भी अरबाज के प्रभाव का इस्तेमाल नहीं करतीं। उन्होंने यह भी माना था कि उनको जानने से उन्हें कॉन्टैक्ट मिलने में मदद जरूर मिलती है लेकिन आखिरकार उन्हें खुद को साबित करना ही पड़ता है।
इस फिल्म में भी नजर आएंगी जॉर्जिया
जॉर्जिया श्रेयश तलपड़े स्टारर फिल्म ‘वेलकम तो बजरंगपुर’ में भी नजर आएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म एक गांव आने वाली एक एनआरआई महिला के इर्द-गिर्द घूमती है।
Source: Entertainment