भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान की फिटनेस का कोई सानी नहीं। कोहली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कैच लपकना दूसरी बात है लेकिन पहले वहां तक दौड़कर पहुंच पाना, यह आपकी फिटनेस पर निर्भर करता है। भारतीय टीम आज दुनिया की सबसे फिट टीम कही जाती है इसके पीछे बड़ी वजह खुद कोहली का एक मिसाल होना भी है। बुधवार को न्यू जीलैंड के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने एक बार फिर अपनी फिटनेस का नजारा पेश किया।
कोहली ने न्यू जीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे इंटरनैशनल मैच में हेनरी निकोल्स को अपनी शानदार फील्डिंग से रन आउट किया। बुधवार को हैमिल्टन में खेले गए मुकाबले में निकोल्स ने गेंद को ऑफ साइड में खेलकर तेजी से रन चुराना चाहा लेकिन कोहली तैयार थे।
पढ़ें,
उन्होंने तेजी से कवर्स से दौड़ लगाई, छलांग लगाई और गेंद को उठाकर स्टंप पर थ्रो कर किया।
निकोल्स ने भी क्रीज में पहुंचने के लिए छलांग लगाई लेकिन यह काफी नहीं रही और वह रन आउट हो गए। कोहली की इस फील्डिंग को देखकर कुछ लोगों को याद आ गए। साउथ अफ्रीका के दिग्गज फील्डर रोड्स ने भी ऐसे ही पाकिस्तानी बल्लेबाज इंजमाम उल हक को रन आउट किया था।
भारत को हालांकि मैच में हार का सामना करना पड़ा। भारत ने श्रेयस अय्यर की पहली वनडे सेंचुरी और विराट कोहली और लोकेश राहुल की हाफ सेंचुरी की मदद से 4 विकेट पर 347 रन बनाए। इसके जवाब में न्यू जीलैंड ने रॉस टेलर की सेंचुरी की मदद से 11 गेंद बाकी रहते 6 विकेट पर 348 रन बनाकर मैच जीत लिया। कप्तान टॉम लाथम ने भी हाफ सेंचुरी लगाई।
Source: Sports