इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन भारत ने 2 विकेट जल्दी ले लिए। कप्तान रोहेल नजीर ने ओपनर हैदर अली के साथ 62 रन की साझेदारी की। यशस्वी जायसवाल ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा जब उन्होंने हैदर अली का विकेट झटका। इसके बाद कासिम अकरम जिस तरह रन आउट हुए, उससे सोशल मीडिया पर मीम तक बनने लगे।
पढ़ें,
ऐसे रन आउट हुए कासिमपारी के 31वें ओवर में कासिम ने रवि बिश्नोई की गेंद को ऑफ साइड में खेला और सिंगल के लिए दौड़े। नजीर ने भी दौड़ लगाई लेकिन जब देखा कि फील्डर पास में है तो वह वापस हो लिए। कासिम हालांकि रनिंग जारी रखे और नॉन स्ट्राइकर एंड तक पहुंच गए। अथर्व अंकोलेकर ने मौका का फायदा उठाया और विकेटकीपर को गेंद फेंक दी। इस तरह पाकिस्तान का चौथा विकेट 118 के स्कोर पर गिर गया।
फिर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसका मजाक बनाया। महाराष्ट्र पुलिस ने इसकी तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह सब कुछ आपकी सुरक्षा पर निर्भर करता है।’
एक यूजर ने लिखा, ‘अगर रन-आउट होना आर्ट है तो पाकिस्तान उसका पिकासो है।’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पाकिस्तान- परफॉर्मेंस टेंपररी है लेकिन रन आउट परमानेंट।’
एक यूजर ने लिखा ‘ये ट्रेडमार्क रन आउट, इस तरह के रन आउट भविष्य में और कितने देखने होंगे।’
4 बार की चैंपियन टीम भारत ने इस मुकाबले को 10 विकेट से जीता और फाइनल में जगह बना ली। पाकिस्तानी टीम 172 रन बनाकर 43.1 ओवर में ऑलआउट हो गई जिसके बाद भारत ने 35.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
दरअसलm पाकिस्तान के बल्लेबाज रन आउट होने के लिए बदनाम हैं। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक वनडे करियर में 40 बार रन आउट हुए। वहीं, मोहम्मद यूसुफ और दिग्गज वसीम अकरम वनडे करियर में 38-38 बार रन आउट हुए।
Source: Sports