जब बजा अंग्रेजी गाना और इधर-उधर मटकने लगे तैमूर अली खान, विडियो तो देखिए

अपने ट्विन्‍स यश और रूही के बर्थडे से पहले फिल्‍ममेकर करण जौहर ने बच्चों के लिए एक प्री-बर्थडे बैश ऑर्गनाइज किया। इसमें बी-टाउन से जुड़े कई बच्‍चे शामिल हुए। इनमें , इनाया खेमू जैसे स्‍टार किड्स पहुंचे।

अब इस पार्टी का एक विडियो सामने आया है जो कि बेहद क्‍यूट है। इसमें तैमूर एक इंग्लिश गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं और यह काफी प्‍यारा है। देखें विडियो:

यश और रूही नजर आ रहे क्‍यूटविडिया में यश और रूही भी काफी क्‍यूट नजर आ रहे हैं। जहां यश रेड हुडी और आर्मी पैंट्स में दिख रहे हैं, वहीं रूही पिंक स्‍वेटर और डेनिम पैंट्स में किसी डॉल से कम नहीं लग रही हैं। इनाया भी बीज कलर के ड्रेस और जैकेट में खूबसूरत दिख रही हैं। दूसरी तरफ, तैमूर अपने ब्‍लू लुक में हर किसी का ध्‍यान अपनी ओर खींच रहे हैं।

7 फरवरी को ग्रैंड पार्टी की उम्‍मीद
बता दें, 7 फरवरी को यश और रूही का तीसरा बर्थडे है। करण ने पहले बर्थडे को काफी प्राइवेट रखा था और उसमें बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए थे। इसके बाद दूसरे बर्थडे में ग्रैंड पार्टी हुई थी और अब तीसरे में भी कुछ ऐसी ही उम्‍मीद की जा रही है।

‘तख्‍त’ का कर रहे हैं डायरेक्‍शन
वर्क फ्रंट की बात करें तो करण एक बार फिर ‘तख्‍त’ से डायरेक्‍शन की फील्‍ड में लौट रहे हैं। इस मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, विकी कौशल, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर जैसे स्‍टार्स दिखेंगे।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *