38 साल के इस दिग्गज क्रिकेटर ने पिछले साल जुलाई में वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड में खेला था, तब से वह मैदान से दूर हैं। अब वह छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं।
देखें,
विडियो में वह अपने पूर्व टीम साथी आरपी सिंह के लिए पानी-पूरी तैयार कर रहे हैं और चम्मच से उसमें सामान भर रहे हैं। आरपी सिंह हाथ में प्लेट लिए खड़े हैं जिसमें धोनी मसाला-पानी डालकर रख देते हैं। विडियो में में पीयूष चावला भी नजर आ रहे हैं जो हाल में धोनी की आईपीएल टीम चेन्नै सुपरकिंग्स में शामिल हो गए थे।
एक और विडियो वायरल हो रहा है जिसमें धोनी वॉलीबॉल खेलते दिख रहे हैं। उनकी पत्नी साक्षी ने भी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह धोनी के साथ नजर आ रही हैं।
इससे पहले भी साक्षी का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें धोनी उनके बारे में कह रहे हैं कि वह जानबूझकर उनके विडियो बनाती हैं। धोनी विडियो में कहते हैं, ‘तुम यह सब इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ये सब (विडियो) करती हो।’ धोनी को हाल में बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर कर दिया गया।
Source: Sports