दुनियाभर में कालीन नगरी के रूप में मशहूर भदोही जिले के ने की दुनिया में धूम मचा दिया है। यशस्वी के भीतर लोग भविष्य का सचिन, धोनी और विराट कोहली देख रहे हैं। के सेमीफाइनल मैच में सेंचुरी लगाने वाले यशस्वी के माता-पिता को बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।
बताते चलें कि सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया। पाकिस्तानी टीम की बुरी तरह पिटाई करने में यशस्वी की अहम भूमिका रही। इस जीत में यशस्वी ने नाबाद 105 रन बनाए। यशस्वी के माता-पिता के कठिन संघर्ष के बाद आज उनका बेटा इस मुकाम पर पहुंचा है। अब नतीजा यह है कि हर कोई इस नए सितारे के मां-बाप को सिर-आंखों पर बिठा रहा है। भदोही में जश्न का महौल है। लोग आतिशबाजी करके मिठाइयां बांटकर खुशियां मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी बधाई देने वालों की लंबी फेहरिस्त है। भदोही के विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी ने भी उनकी इस सफलता पर बधाई दी है।
मैच से पहले पिता से टिप्स लेते हैं यशस्वी जायसवाल
यशस्वी के पिता मैच में बेटे के प्रदर्शन को देख बेहद खुश हैं। बहुत कम लोगों को यह पता होगा कि यशस्वी आज भले ही इतने बड़े मुकाम पर हैं लेकिन वह अपने पिता से मैच के पहले टिप्स जरूर लेते हैं। यशस्वी के बारे में विधायक रवींद्र त्रिपाठी ने कहा कि क्रिकेट के खेल में सुरियावां से चलकर विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन करने वाले यशश्वी पर हम सभी को गर्व है।
गौरतलब है कि आईसीसी के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 113 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और नाबाद 105 रन बनाए। आपको बता दें कि यशस्वी ने 10 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था। उनकी इस सफलता के पीछे पिता गुड्डन जायसवाल का विशेष हाथ है। पिता एक छोटी सी पेंट की दुकान चलाते हैं। यशस्वी कठिन संघर्ष के बाद यहां पहुंचे हैं। उन्होंने मुंबई के आजाद मैदान पर गोलगप्पे बेचकर अपने सपने को आयाम दिया है।
Source: International