भंसाली के साथ फिर से फिल्‍म? फिल्‍ममेकर के ऑफिस पहुंची इस ऐक्‍ट्रेस को पहचानिए

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस बीते दिनों अपनी फिल्‍म ‘छपाक’ के कारण सुर्खियों में थीं। हालांकि, फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी जबकि इसके मुकाबले अजय स्‍टारर ‘तान्‍हाजी: द अनसंग वॉरियर’ ने काफी अच्‍छा परफॉर्म किया।

फिल्‍मों की बात करें तो संजय भंसाली के साथ दीपिका का ट्रैक रेकॉर्ड अच्‍छा रहा है। ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ हो या फिर ‘बाजीराव मस्‍तानी’ और ‘पद्मावत’, फिल्‍ममेकर और ऐक्‍ट्रेस की ये फिल्‍में सुपरहिट रही हैं। अब ऐसा लग रहा है कि दोनों एक बार फिर फिल्‍म करने जा रहे हैं। देखें तस्‍वीरें:

दोबारा काम करने की प्‍लानिंग!
दरअसल, दीपिका को के ऑफिस के बाहर बुधवार को देखा गया। इसके बाद से ही ऐसी चर्चा होने लगी है कि दीपिका अब भंसाली के साथ दोबारा काम करने की प्‍लानिंग कर रही हैं। देखें तस्‍वीरें:

इन प्रॉजेक्‍ट्स में आएंगे नजर
फिलहाल भंसाली फिल्‍म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ पर काम कर रहे हैं जिसमें आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आएंगी। बात करें दीपिका की तो अब वह रणवीर सिंह के साथ स्‍पॉर्ट्स ड्रामा ’83’ में दिखेंगी। इसके अलावा दीपिका हॉलिवुड फिल्‍म ‘द इंटर्न’ के रीमेक में पहली बार ऋषि कपूर के साथ नजर आएंगी।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *