सारा के पास हैं कई बड़ी फिल्में
‘लव आज कल’ में उनके साथ कार्तिक आर्यन हैं और फिल्म 14 फरवरी 202 को रिलीज हो रही है। इतना ही नहीं सारा के पास ‘कूली नंबर 1’ भी है। इसमें उनके साथ वरुण धवन होंगे। फिल्म फेयर की रिपोर्ट के मुताबिक सारा के पास एक और बड़ा रोल है। उन्हें अपनी मां अमृता सिंह की फिल्म ” के रीमेक का ऑफर मिला है।
अमृता के रोल में देखना होगा इंट्रेस्टिंग
सोर्स की मानें तो सारा ने अभी इस रोल को हां नहीं बोला है क्योंकि वह दुविधा में हैं कि रोल के साथ न्याय कर पाएंगी या नहीं। वैसे सारा को उनकी मॉम के रोल में देखना काफी इंट्रेस्टिंग होगा।
अनिल कपूर के ऑपोजिट थी चमेली की शादी
बता दें कि फिल्म ‘चमेली की शादी’ 1986 में आई थी जिसमें अमृता सिंह एक कोयलेवाले की बेटी बनी हैं। इसमें उनके ऑपोजिट अनिल कपूर हैं, जिन्होंने चरणदास का रोल निभाया है। फिल्म में चमेली और चरणदास की लव स्टोरी और इसका स्ट्रगल दिखाया गया है।
Source: Entertainment