मजे के लिए प्रिसिंपल को भेजता था पॉर्न क्लिप

पुणे
स्मार्टफोन और गैजेट्स हमारी मॉडर्न लाइफ का अहम हिस्सा बन चुके हैं लेकिन यही स्मार्टफोन बचपन को निगलते जा रहे हैं। पुणे के नामी-गिरामी स्कूल से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। यहां 14 साल का एक स्टूडेंट दो फेक मेल आईडी बनाकर अपने बैचमेट्स खासकर लड़कियों को पॉर्न क्लिप भेजता था। इतना ही नहीं आरोपी छात्र ने टीचर और प्रिंसिपल तक को भी अश्लील विडियो फॉरवर्ड कर दिए। छात्र ने पूछताछ में बताया कि वह यह सब कुछ मजे के लिए करता था।

छात्र के खिलाफ पॉड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। घटना 25 अगस्त से 23 सितंबर 2019 के बीच मुलशी के एक स्कूल की है जब टीचर और प्रिसिंपल के अलावा 65 स्टूडेंट्स के मेल पर लगातार पॉर्न कॉन्टेट भेजे गए। धीरे-धीरे पता चला कि स्कूल में कई लोगों के साथ ऐसा हो रहा है। जब मामला स्कूल प्रबंधन तक पहुंचा तो जांच शुरू हुई। उस आईपी एड्रेस का पता लगाया गया जिससे ई-मेल अकाउंट बनाए गए और फिर जाकर विदेशी मूल के एक छात्र को ढूंढ निकाला।

छात्र ने कहा- मजे के लिए किया था सब कुछ
छात्र पढ़ाई में काफी तेज और टेक फ्रेंडली है। उसने अपना जुर्म कबूलते हुए कहा कि उसने यह सब कुछ मजे के लिए किया था। उसे यह समझ नहीं थी कि यह एक क्राइम है। उसने बताया कि वह अपने क्लासमेट्स और टीचर्स को परेशान करना चाहता था। घटना के सामने आने और छात्र के अपराध कबूलने के बाद उसे स्कूल से निकाल दिया गया, इसके बाद वह अपने देश वापस लौट गया था।

पुलिस के पास देर से पहुंचा मामला
लेकिन हाल ही में स्कूल प्रबंधन ने केस दर्ज कराने का फैसला किया और मामले को पुलिस के पास लेकर गए। इसके बाद केस साइबर क्राइम तक केस पहुंचा। एसपी (पुणे ग्रामीण) संदीप पाटील ने बताया, ‘हमारे पास मामला काफी देर से आया क्योंकि स्कूल प्रबंधन ने ऐक्शन लेने से पहले अपनी जांच की थी। इसके बाद उन्होंने हमसे संपर्क किया।’

इस तरह हुआ मामले का खुलासा
एक टीचर ने औपचारिक शिकायत दर्ज की जिनके पास अश्लील मेल आए थे। हालांकि, पहले न ही शिकायतकर्ता और न ही स्कूल प्रबंधन से कोई दूसरा इस मामले में कुछ बोलने को तैयार था। पुलिस के अनुसार, इसके बाद अश्लील मेल को लेकर स्टूडेंट्स के बीच बातचीत शुरू हो गई और तब जाकर सामने आया कि सिर्फ महिला टीचर ही बल्कि इस मामले में कई और विक्टिम भी हैं।

बच्चे को कमिटी के सामने किया जाएगा पेश
इसके बाद पुलिस ने फिर से शिकायतकर्ता टीचर से पूछताछ की, खुलासा हुआ कि छात्र ने प्रिंसिपल को भी इस तरह के मेल भेजे थे। पाटील ने बताया, ‘इसके बाद आरोपी छात्र के खिलाफ आईटी ऐक्ट की 67 ए और 66 ए के अलावा पॉक्सो ऐक्ट 2012 की कई धाराओं के तहत भी मामला दर्ज हुआ। आरोपी छात्र को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा जबकि हमारी टीम मामले की जांच कर रही है।’

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *