भोपाल, पांच जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के पुलिस मुख्यालय ने एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने के मामले में राजगढ़ जिले की महिला कलेक्टर निधि निवेदिता की खिलाफ जांच रिपोर्ट को अगली कार्रवाई के लिए प्रदेश के गृह विभाग भेज दिया है। पिछले महीने राजगढ़ जिले के ब्यावरा में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) के समर्थन में निकाली गई रैली से पहले कलेक्टर ने पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया था। प्रदेश के पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया, ‘‘कलेक्टर के खिलाफ जांच रिपोर्ट को उचित कार्रवाई के लिए प्रदेश के गृह विभाग को भेज दिया गया है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस के एक एएसआई ने राजगढ़ जिले के एसपी को शिकायत की थी कि रैली में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 19 जनवरी को उसकी तैनाती के दौरान जिला कलेक्टर निधि निवेदिता ने उसे थप्पड़ मारा था।’’ उन्होंने बताया कि एएसआई की शिकायत पर राजगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) को मामले की जांच सौपी गई। एसडीओपी द्वारा इस मामले में घटना के वक्त मौजूद लोगों के बयान दर्ज करने के बाद जांच रिपोर्ट एसपी को सौपी गई, जिसे पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट में एएसआई द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए हैं।
Source: Madhyapradesh