मडगांव
ह्यूगो बोमोस और फेरान कोरोमिनास के दो-दो गोल की बदौलत एफसी गोवा ने बुधवार को यहां इंडियन सुपर लीग मैच में हैदराबाद एफसी को 4-1 से हराया। इस जीत के साथ गोवा टीम ने सेमीफाइनल के लिए भी क्वॉलिफाइ कर लिया और वह ऐसा करने वाली इस सीजन की पहली टीम बनी।
ह्यूगो बोमोस और फेरान कोरोमिनास के दो-दो गोल की बदौलत एफसी गोवा ने बुधवार को यहां इंडियन सुपर लीग मैच में हैदराबाद एफसी को 4-1 से हराया। इस जीत के साथ गोवा टीम ने सेमीफाइनल के लिए भी क्वॉलिफाइ कर लिया और वह ऐसा करने वाली इस सीजन की पहली टीम बनी।
मुकाबले में बोमोस ने 19वें और 50वें मिनट में गोल किए जबकि कोरोमिनास ने 64वें और 87वें मिनट में गोल दागे। हैदराबाद के लिए एकमात्र गोल मार्सेलिन्हो ने 64वें मिनट में किया।
इस जीत से गोवा की टीम 16 मैचों में 33 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही है। हैदराबाद की टीम छह अंक के साथ अंतिम स्थान पर है।
Source: Sports