नैशनल्स में वेटलिफ्टर राखी हलधर ने गोल्ड मेडल जीता

कोलकाताभारतीय वेटलिफ्टर अपने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी पीछे रहने के बावजूद बुधवार को यहां 72वीं पुरुष और 35वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप के 64 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहीं। ओलिंपिक क्वॉलिफायर सूची में 19वें स्थान पर चल रही राखी ने स्नैच में 93 और क्लीन ऐंड जर्क में 117 किग्रा वजन से कुल 240 किग्रा वजन के साथ गोल्ड मेडल जीता।

राखी ने दूसरे स्थान पर रही चंडीगढ़ की हरजिंदर कौल से 10 किग्रा अधिक वजन उठाया। बंगाल की राखी ने पिछले साल कतर अंतरराष्ट्रीय कप में कुल 218 किग्रा के निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता था। राखी ने जून 2019 में राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में कुल 214 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता था।

पढ़ें,

दूसरी तरफ पुरुष 81 किग्रा वर्ग में पापुल चंगमाई ने स्नैच में 145 और क्लीन ऐंड जर्क में 172 किग्रा के साथ कुल 317 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। पुरुष 89 किग्रा में सांबो लापुंग कुल 333 किग्रा (145 और 188 किग्रा) वजन उठाकर शीर्ष पर रहे।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *