नाम- कुणाल कामरा, एयर इंडिया ने यात्रा से रोका

नई दिल्ली
नाम होने की वजह से अमेरिकी शख्स को फ्लाइट से यात्रा करने से वंचित होना पड़ा है। दरअसल, फ्लाइट में स्टैंडअप कमीडियन कुणाल कामरा ने टीवी ऐंकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद ने कुणाल कामरा के नाम को ‘नो फ्लाइ’ लिस्ट में डाल दिया था। इंडिगो एयरलाइंस के इस फैसले के बाद , स्पाइसजेट और गो एयर ने भी कुणाल कामरा को बैन करने की घोषणा कर दी थी।

अब अमेरिकी शख्स का नाम कुणाल कामरा होने की वजह से एयर इंडिया ने गलती से उनका टिकट रद्द कर दिया है। कमीडियन कुणाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक अमेरिकी शख्स कुणाल भारत में अपने परिवार से मिलने के लिए आया हुआ है। 3 फरवरी को अमेरिकी कुणाल ने जयपुर से मुंबई जाने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट में बुकिंग की थी, लेकिन जब वह एयरपोर्ट पहुंचे तो पता चला कि उनका टिकट कैंसिल कर दिया गया है।

अमेरिकी कुणाल ने बताया कि जब उन्हें चेक इन काउंटर पर बताया गया कि वे ब्लैकलिस्ट हैं तो वे कुछ समझ नहीं पा रहे थे। वे समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर वे ब्लैकलिस्ट क्यों किए गए हैं।

हालांकि जब अमेरिकी कुणाल ने अपने पहचान पत्र दिखाया तो एयर इंडिया के कर्मचारी समझ गए कि एक नाम होने की वजह से यह दिक्कत हुई है। आखिरकार कुणाल को फ्लाइट में यात्रा करने की इजाजत दे दी गई।

इंडिगो को कानूनी नोटिस भेज चुके हैं कुणाल
मालूम हो कि स्टैंडअप कमीडियन कुणाल कामरा ने खुद को बैन किए जाने के बाद इंडिगो एयरलाइन को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में कुणाल ने खुदपर लगे प्रतिबंध हटाने की मांग की है। साथ ही हर्जाने के तौर पर 25 लाख रुपये देने को कहे हैं।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *