ममता ने अब BJP को बताया फेंकुओं की पार्टी

कोलकाता
पश्चिम बंगाल की सीएम ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को फेंकुओं की पार्टी करार दिया है। उन्होंने बुधवार को बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी धर्म के आधार पर देश बांटकर लोगों को धमकाती है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा। बनर्जी ने कहा, ‘कैसे एक केंद्रीय मंत्री संवैधानिक पद पर रहते हुए असंवैधानिक बातें बोल सकता है।’

गौरतलब है कि ठाकुर ने अपने समर्थकों से विवादास्पद नारे लगवाए थे। बनर्जी नादिया जिले के कृष्णनगर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के ‘गोली बनाम बोली’ वाले बयान के लिए उनकी आलोचना की। बनर्जी ने कहा, ‘बीजेपी फेंकू पार्टी है। वह केवल फेक न्यूज देने में दिलचस्पी रखती है। वह बंदूक और गोलियों से लोगों को धमकाकर, धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है।’

बीजेपी की आलोचना
बनर्जी ने कहा, ‘मेरा जन्म हिन्दुस्तान में हुआ है। बंदूकों और गोलियों से लोगों पर हमला करवाने वाली बीजेपी के शासन वाले देश में नहीं।’ तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने सीएए, एनपीआर और एनआरसी जबरन लागू करवाने का प्रयास कर देश में सद्भाव बिगाड़ने के लिए केंद्र की बीजेपी नीत सरकार की भी आलोचना की।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *