स्वामी चिन्मयानंद की रिहाई के बाद एनसीसी कैडेट्स ने दी सलामी, सैकड़ों को कराया गया भोजन

शाहजहांपुर
यौन शोषण के आरोप में जेल गए पूर्व मंत्री जमानत पर जेल से रिहा हो गए हैं। जेल से रिहाई के बाद उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में स्थित उनके आश्रम पर पूजा के बाद प्रसाद के रूप में सैकड़ों लोगों को भोजन कराया गया। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट्स ने उनकी अगवानी करते हुए सलामी भी दी।

इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट जमानत मंजूर होने के बाद बुधवार शाम को जिला जेल से स्वामी की रिहाई हो गई। इसके बाद वह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मुमुक्षु आश्रम आए। वहां पर एनसीसी के कैडेट्स ने उनकी अगवानी की और उन्हें सलामी भी दी। स्वामी चिन्मयानंद के पारिवारिक सदस्य अमित सिंह ने बताया, ‘हाई कोर्ट से जमानत मंजूर होने के बाद मुमुक्षु आश्रम में पूजा अर्चना की गई और प्रसाद के रूप में स्वामी चिन्मयानंद के समर्थकों को भोजन भी कराया गया।’

‘पीड़िता को दी गई है सुरक्षा, वापस ले लिया गया था चिन्मयानंद का गनर’
शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश त्रिपाठी ने बताया, ‘कानून की पढ़ाई करने वाली पीड़ित छात्रा की सुरक्षा के लिए एक गार्ड और छात्रा एवं उसके परिवार के लिए एक-एक गनर तैनात किया गया था, जो अब भी तैनात है। वहीं, चिन्मयानंद की गिरफ्तारी के बाद उनकी सुरक्षा में तैनात गनर को वापस बुला लिया गया था। पुनः मांग किए जाने पर समिति द्वारा निर्णय लेकर उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।’

स्वामी चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह ने कहा, ‘स्वामी चिन्मयानंद को पूरी तरह साजिश में फंसाया गया है। बुधवार को जेल से रिहाई के बाद चिन्मयानंद के समर्थकों का जेल गेट पर उमड़ा सैलाब बताता है कि वह पूरी तरह निर्दोष हैं।’ वहीं मुमुक्षु आश्रम के सूत्रों ने बताया, ‘गुरुवार को स्वामी चिन्मयानंद ने दो कॉलेजों का भ्रमण भी किया। कॉलेज की व्यवस्था देखी और इसके बाद वह मुमुक्षु आश्रम परिसर में भी घूमे।’

यौन शोषण के आरोप में जेल गए थे चिन्मयानंद
आपको बता दें कि स्वामी चिन्मयानंद के कॉलेज में ही पढ़ने वाली कानून की एक छात्रा ने उन पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। इसके बाद मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) ने की और स्वामी चिन्मयानंद को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। स्वामी चिन्मयानंद की ओर से दर्ज कराए गए रंगदारी के मामले में कानून की छात्रा और उसके तीन दोस्तों को भी एसआईटी ने जेल भेज दिया था। चिन्मयानंद समेत पांच आरोपियों की जमानत इलाहाबाद हाई कोर्ट से हो गई है और उन्हें रिहा भी कर दिया गया है। शाहजहांपुर के जनप्रतिनिधि न्यायालय में स्वामी चिन्मयानंद मामले की हो रही सुनवाई अब लखनऊ न्यायालय में होगी।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *