देवरियाः माघ मेला को श्मशान बनाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

देवरिया
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे और देश के कई मंदिरों में विस्फोट कर श्मशान बनाने की धमकी देने वाले नसीरूद्दीन को पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस अब इसके दूसरे साथी नवाज शरीफ की तलाश में जुटी है। नसीरूद्दीन और इसके साथी ने ही सोशल मीडिया पर प्रयागराज मेला, देश के कई मंदिरों और देवरिया महोत्सव को श्मशान बनाने की धमकी दी थी।

सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है। धमकी वाला पोस्ट वायरल होने के बाद से ही स्थानीय पुलिस समेत अन्य सुरक्षा एजेन्सिया जांच में जुट गई थीं।

‘हिंदुस्तान वालों कुंभ और मंदिरों को बचा सको तो बचा लो’
एसपी श्रीपति मिश्र ने बताया कि बीते नवंबर माह में मोबाइल नंबर 9517244848 से सोशल मीडिया पर एक धमकी भरा पोस्ट वायरल हुआ था। जिसमें लिखा गया था, ‘इंशाल्लाह हम होंगे कामयाब, सुनो हिन्दुस्तान के रखवालो, जिस तरह तुम लोग हम लोगों को हिन्दुस्तान से निकाल रहे हो, हम इसका बदला लेंगे। ऐसा धमाका करेगें कि दुनिया ओसामा और आईएसआईएस को भी भूल जाएगी। तुम्हारे मंदिरों में आजकल बहुत भीड़ रहती है। बचा लो। कुंभ मेले को इस बार श्मशान बना देंगे।’

मैसेज में आगे लिखा था, ‘मुझे पता है कि मैं पकड़ा जाउंगा लेकिन तब तक चारों तरफ तबाही मच चुकी होगी। देवरिया महोत्सव का भी बुरा हाल होगा।’ यह पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस के कान खड़े हो गए थे। जांच पड़ताल के बाद उक्त नम्बर देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना इलाके के बिशुनपुर चिरकिहवां गांव के रहने वाले नसीरूद्दीन का निकला। पुलिस और एटीएस की पूछताछ में नसीरूद्दीन ने बताया कि मेरा मोबाइल गायब हो गया है।

आरोपी ने कबूला जुर्म
बाद में उसने कबूल किया कि यह पोस्ट उसके मोबाइल से उसके गांव का ही साथी नवाज शरीफ वारसी पुत्र रियासत अली वारसी ने पोस्ट किया था। पुलिस ने नसीरूद्दीन अंसारी के खिलाफ धारा 153 ए, 505 1 ख/507 व 66 च आईटी एक्ट 7 सीएलएक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस अब उसके दूसरे साथी नवाज शरीफ की तलाश में जुटी है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *