दुबईचार बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की कप्तान का मानना है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में दुनिया भर में महिला क्रिकेट के भाग्य को बदलने की क्षमता है। ऑस्ट्रेलिया 21 फरवरी से आठ मार्च तक आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा।
लैनिंग ने कहा कि टूर्नमेंट को लेकर इतनी हाइप और चर्चाओं को देखते हुए लगता है कि इसमें महिला क्रिकेट में जान फूंकने की क्षमता है। लैनिंग ने आईसीसी में अपने कॉलम में लिखा, ‘यह टूर्नमेंट दुनिया भर में महिलाओं के खेल के लिये सही मायने में टर्निंग पॉइंट हो सकता है। इसको लेकर काफी बातें हो रही हैं, निश्चित रूप से मैंने अभी तक इतनी चर्चा नहीं देखीं। इसलिए उम्मीद करते हैं कि यह सभी के लिए तैयार होने का संकेत है।’
पढ़ें,
उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि इस टूर्नमेंट से महिला क्रिकेट नई रफ्तार पकड़ेगा।’ टी20 वर्ल्ड कप सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मुकाबले से शुरू होगा और लैनिंग ने कहा कि उनकी टीम का लक्ष्य आठ मार्च को होने वाले फाइनल में जगह बनाना है।
Source: Sports