बिजनौर से पीएफआई का 1 और सदस्य गिरफ्तार, चंदा उगाही और भड़काने का आरोप

शादाब रिजवी, बिजनौर
यूपी के बिजनौर में पुलिस ने (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के एक और सक्रिय सदस्य को बुधवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पीएफआई के लिए चंदे की उगाही वाली रसीदें बरामद की गई है।

बिजनौर के एसपी सिटी लक्ष्मीनिवास मिश्र ने बताया कि सीएए के खिलाफ 20 दिसंबर को बिजनौर में हिंसा, प्रदर्शन और आगजनी की जांच में पुलिस को पता चला था कि पीएफआई ने लोगों को फंडिग कर साजिशन सब करवाया। उन्होंने बताया कि बिजनौर के मोहल्ला जुलाहान निवासी शोएब को पकड़ा है। वह 2017 से पीएफआई का सक्रिय सदस्य है।

आरोपी ने पीएफआई के कारी नासिरुद्दीन उर्फ कारी नासिर और नाजिम के साथ मिलकर 24/25 जुलाई की रात भड़काऊ पोस्टर चिपकाए थे। इसमें एफआईआर दर्ज हुई थी। शोएब ने 20 दिसंबर को हिंसा से पहले घर-घर भड़काऊ पर्चे बांटे और लोगों को भड़काया था। नासिरुद्दीन के साथ पैसा इकट्ठा करता था। उसके पास से पीएफआई के चंदे वाली रसीदों की दस बुकलेट बरामद की गई है।

100 से ज्‍यादा लोगों की फंडिंग
गौरतलब है कि हिंसा के लिए फंडिंग का खुलासा होने के बाद से पुलिस नासिरुद्दीन उर्फ कारी नासिर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने खुलासा किया कि पीएफआई के सदस्यों ने 100 से ज्यादा लोगों को फंडिंग की।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *