बीजेवाईएम जिला अध्यक्ष समेत 5 लोगों पर रंगदारी वसूलने का मामला दर्ज

संभल
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के जिला अध्यक्ष समेत पांच लोगों के खिलाफ कथित रूप से रंगदारी वसूलने की कोशिश के आरोप में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मुंसिफ नामक एक व्यक्ति की शिकायत पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस ने कहा कि मुंसिफ का आरोप था कि बीजेएमयू जिला अध्यक्ष विशाल चौहान उसकी ट्रांसपोर्ट एजेंसी में आया और कहा कि अगर वह अपना कारोबार चलाना चाहता है, वह उसे हर दिन 5,000 रुपये दे। चंदौसी पुलिस थाना के थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह ने कहा, ‘पैसों का भुगतान नहीं करने पर आरोपी ने मुंसिफ को जान से मारने की धमकी भी दी थी।’

गणेश कॉलोनी के सत्येंद्र कुमार यादव द्वारा चार फरवरी को दर्ज एक शिकायत के आधार पर एक और प्राथमिकी दर्ज की गई जिसमें आरोप लगाया गया है कि चौहान ने उससे 2,500 रुपये मांगे थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आलोक जायसवाल ने कहा कि बुधवार को चौहान के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच जारी है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *