सहारनपुर में वृद्ध दंपती की घर में घुसकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

यश प्रभाकर, सहारनपुर
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी में बुजुर्ग दंपती की से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फरेंसिक टीम ने इस मामले की शुरू कर दी है। मौके पर मौजूद एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि बुजुर्ग दंपती कृष्ण कुमार शर्मा और उनकी पत्नी सुनीता शर्मा पर गुरुवार सुबह उनके घर पहुंचे दो अज्ञात बदमाशों ने पलकटी से हमला करते हुए उन्हें लहूलुहान कर दिया।

दंपती के दर्द से कराहने पर पड़ोसी जब उनके घर की ओर दौड़े तो बदमाशों ने घर का दरवाजा बंद कर लिया और पीछे के रास्ते से फरार हो गए। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी तुरंत ही पुलिस को दी और घायल दंपती को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उपचार के दौरान दंपती ने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच में लगी है और घटना की पीछे की वजहों का खुलासा करने के लिए तीन टीमों का गठन किया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

घर में अकेले रहते थे दंपती
बताया गया कि मृतक दंपती का पुत्र दिव्यांशु नोएडा में नौकरी करता है। उसने देहरादून से बीटेक करने के बाद नोएडा में नौकरी कर ली थी। मृतक दंपती अपने घर में अकेले रहते थे। बताया जाता है कि कृष्ण कुमार शर्मा ब्याज पर पैसा लेनदेन का काम करते थे। बदमाशों ने दंपती के यहां पहुंचकर कोई लूटपाट नहीं की बल्कि दंपती की हत्या कर वे फरार हो गए। पुलिस, फरेंसिक टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। इस दोहरे हत्याकाण्ड से पूरे क्षेत्र में भय का वातावरण बन गया है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *