अहमदाबाद में फिल्म का प्रमोशन
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन हाल ही में फिल्म ‘लव आज कल’ के प्रमोशन के लिए अहमदाबाद में थे। इस दौरान दोनों के बीच हो रही चिट-चैट का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने अपनी फिल्म के गाने ‘ट्विस्ट’ पर डांस भी किया।
14 फरवरी को रिलीज होगी ‘लव आज कल’
बताते चलें कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन पिछले साल अपनी रिलेशनशिप को खत्म करने का फैसला किया था। फिलहाल दोनों अपने प्रॉजक्टे्स को लेकर एक-दूसरे के साथ नजर आते हैं। बता दें कि इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लव आज कल’ 14 फरवरी को रिलीज होगी।
सारा और कार्तिक की आने वाली फिल्में
कार्तिक आर्यन इस फिल्म के बाद ‘भूल-भुलैया 2’ और ‘दोस्ताना 2’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। वहीं सारा अली खान फिल्म ‘लव आज कल’ के बाद वरुण धवन के साथ ‘कुली नं. 1’ में काम करते दिखाई देंगी।
Source: Entertainment