इस बीच अलाया के फैंस के लिए अच्छी खबर आ गई है। उन्होंने अब अपनी दूसरी फिल्म भी साइन कर ली है। ‘जवानी जानेमन’ के मेकर्स ने अलाया को एक और फिल्म के लिए साइन कर लिया है।
अच्छा रहा अलाया के साथ एक्सपीरियंस
इस बारे में बात करते हुए जैकी भगनानी ने कहा, ‘अलाया के साथ पहले प्रॉजेक्ट में काम करने का एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा। टीम को अलाया का आर्टिस्ट के रूप में पसंद आया और वह आगे कमाल करेंगी। हमारे अगले प्रॉजेक्ट में अलाया हैं और हमें इसकी खुशी है। फिल्म के बारे में अभी कुछ भी बताना जल्दबाजी होगी।’
अलाया हैं एक्साइटेड
वहीं, एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए अलाया ने कहा, ‘मुझे पूजा एंटरटेनमेंट के साथ काम करके काफी मजा आया और मुझे लगता है कि वे अद्भुत लोग हैं। यह खुशी की बात है कि मैं एक और फिल्म उनके साथ कर रही हूं और मैं इससे ज्यादा एक्साइटेड नहीं हो सकती हूं। वे इंडस्ट्री में बेहतरीन काम कर रहे हैं और शानदार कॉन्टेंट पेश कर रहे हैं। मैं इसका हिस्सा बनकर रोमांचित हूं।’
Source: Entertainment