T20 सीरीज हार का असर वनडे पर नहीं दिखा: निकोल्स

ऑकलैंडन्यू जीलैंड के बल्लेबाज ने गुरुवार को कहा कि वनडे टीम पर उस टी20 इकाई का बोझ नहीं दिखा जिसे भारत से 0-5 से पराजय का सामना करना पड़ा था और जो 50 ओवर के क्रिकेट में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने में भी दिखाई दिया। रॉस टेलर के 21वें शतक की मदद से मेजबानों ने बुधवार को वनडे में अपने सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा किया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली। दूसरा वनडे शनिवार को ऑकलैंड में खेला जाएगा।

निकोल्स ने गुरुवार को ऑकलैंड में कहा, ‘हमें ऐसा महसूस नहीं हुआ। इसलिए, मुझे कोई दबाव महसूस नहीं हो रहा था और कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। यह छोटा मैदान था और लक्ष्य बड़ा था। इसलिए अच्छा रहा कि हम ऐसा करने में सफल रहे।’

पढ़ें,

उन्होंने कहा, ‘यह शानदार रहा, हमने वनडे क्रिकेट में अपने सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा किया और अच्छा है, हम इसमें योगदान करने में सफल रहे। बीते समय में भारत में भारत के खिलाफ खेलते हुए हमने 300 से ज्यादा रन के करीब दो लक्ष्यों का पीछा किया और अन्य में करीब तक पहुंचे। घरेलू मैदान पर ऐसा दोबारा करना बेहतरीन अहसास था।’

हैमिल्टन में टेलर ने नाबाद 109 रन की पारी खेली जबकि टॉम लाथम ने 48 गेंद में 69 रन बनाकर अच्छा साथ निभाया। इनकी साझेदारी ने भारत के गेंदबाजों को परेशान कर दिया।

निकोल्स ने कहा, ‘उनके (टेलर) जैसे खिलाड़ी का चौथे नंबर पर खेलना, विशेषकर केन विलियमसन की अनुपस्थिति में उनका अनुभव अहम रहा। मैदान के आकार ने भी हमारी मदद की। साझेदारी अच्छी रही और उन्होंने अच्छी पारी खेली। रॉस का अंत तक नाबाद रहना और मैच में जीत दिलाना अहम रहा।’

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *