हॉकी: देश के इन 7 शहरों में बनेंगे हाई परफार्मेंस केंद्र

नई दिल्लीभारतीय खेल प्राधिकरण ओर ने जूनियर और सब जूनियर खिलाड़ियों के लिए देश के सात शहरों में हाई परफार्मेंस केंद्र बनाने की घोषणा की। यह कदम ओलिंपिक 2024 और 2028 के लिए प्रतिभाओं को तैयार करने के मकसद से उठाया गया है।

दिल्ली के ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर राष्ट्रीय हॉकी अकादमी, सुंदरगढ़ (ओडिशा), भोपाल और बेंगलुरु में केंद्र अगले तीन महीने में शुरू हो जाएंगे, जबकि बाकी तीन केंद्र अगले एक साल में शुरू होंगे। हॉकी इंडिया और उसके हाई परफार्मेंस निदेशक इन पर नजर रखेंगे और खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के मौके भी दिये जायेंगे।

ये अकादमियां खेलो इंडिया योजना के तहत शुरू की जाएगी। हाई परफार्मेंस हॉकी केंद्र शुरू में इन सात जगहों पर खोले जाएंगे।

  1. साई केंद्र, बेंगलुरु
  2. मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, दिल्ली
  3. साई सुंदरगढ़, ओडिशा
  4. साई यूडीएमसीसी, भोपाल
  5. साई एनएस एनईसी, इम्फाल
  6. बालेवाड़ी खेल परिसर, पुणे
  7. साई केंद्र, रांची

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *