जयपुर में नई मोटरसाइकल, स्कूटर या कोई भी दोपहिया वाहन खरीदने वाले व्यक्ति को वाहन कंपनियां हेल्मेट निशुल्क उपलब्ध कराएंगी। राज्य सरकार ने वाहन विनिर्माता कंपनियों के लिए यह अनिवार्य कर दिया है। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के अनुसार यह व्यवस्था एक अप्रैल से लागू होगी।
परिवहन मंत्री ने कहा कि एक अप्रैल से राजस्थान में नई मोटरसाइकल, स्कूटर या कोई भी दोपहिया वाहन खरीदने वाले व्यक्ति को आईएसआई मार्क का हेल्मेट विनिर्माता कंपनी द्वारा निशुल्क दिया जाएगा। खाचरियावास ने कहा कि सरकार ने सभी दोपहिया वाहन कंपनियों के लिए ग्राहक को हेल्मेट दिया जाना अनिवार्य कर दिया है।
खाचरियावास ने बुधवार को इस बारे में सभी ऑटोमोबाइल डीलरों की बैठक ली। बैठक में ऑटोमोबाइल डीलर असोसिएशन के पदाधिकारी व के अधिकारी मौजूद थे। गौरतलब है बिना हेल्मेट वाहन चलाने की वजह से देशभर में प्रतिदिन सैकड़ों लोग हादसे का शिकार होते हैं।
Source: National