अब इस फिल्म से इमरान हाशमी का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। वैसे इमरान पुलिसवाले के रोल में काफी इंप्रेसिव लग रहे हैं। पहले पहल जब संजय गुप्ता ने उन्हें इस रोल के लिए अप्रोच किया था तो वह ताज्जुब में पड़ गए थे क्योंकि उन्हें गैंगस्टर नहीं बल्कि पुलिसवाले का रोल दिया गया था। इस बारे में उन्होंने कहा, ‘मैंने ऐसे कई किरदार रिजेक्ट किए थे जो ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ के मेरे शोएब खान वाले किरदार जैसे थे। हो सकता है कि मैं संजय की फिल्म का ही इंतजार कर रहा था।’
हालांकि इमरान का रोल फिल्म में ग्रे शेड वाला है। वह एक ऐसे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट हैं जो अपने रास्ते में आने वाले किसी भी आदमी को गोली मार देता है। इमरान ने कहा कि भले ही उनका यह किरदार पुलिसवाले का है लेकिन यह किसी गैंगस्टर से कम नहीं है। अब जॉन के बाद इमरान के फर्स्ट लुक को देखकर कहा जा सकता है कि फैन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार होगा।
Source: Entertainment