ऑल स्टार आईपीएल गेम से बच रही हैं फ्रैंचाइजियां!

के. श्रीनिवास राव, मुंबईभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) प्रमुख सौरभ गांगुली ने ऐलान किया था कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से ठीक पहले ऑल स्टार आईपीएल मुकाबला खेला जाएगा। इसमें खेलने वाली दो टीमें टूर्नमेंट की आठों फ्रैंचाइजियों से मिलाकर बनाई जाएंगी। इन दो टीमों को बनाने में एक टीम किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स, जबकि दूसरी टीम को बनाने में मुंबई इंडियंस, चेन्नै सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद मदद करेंगी।

गांगुली ने यह बात जनवरी के आखिरी सप्ताह में हुई आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग के बाद कही थी, लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है। दरअसल, फ्रैंचाइजियां टूर्नमेंट से ठीक पहले अपने खिलाड़ियों को इस मैच के लिए रिलीज नहीं करना चाहती हैं। इसके पीछे क्रिकेट और व्यावसायिक वजहें हैं। एक फ्रैंचाइजी के मालिक ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ‘अगर हमारे खिलाड़ी टीम की जर्सी (ऑल स्टार गेम के लिए) नहीं पहन सकते तो व्यवसायिक तौर पर हम इस बात से सहमत नहीं हैं।’

डर- खिलाड़ी हो सकता है चोटिलएक अन्य फ्रैंचाइजी के मालिक ने इस बारे में कहा, ‘आईपीएल के शुरू होने से ठीक एक सप्ताह पहले इसे कराने का कोई औचित्य नहीं है। इस मैच में अहम खिलाड़ी को चोट लगने का खतरा है। इसके अलावा टूर्नमेंट से पहले खिलाड़ी का टीम के साथ बाउंडिंग होना बहुत जरूरी है, लेकिन अगर वह साथ नहीं रहेगा तो साथियों से बाउंडिग कैसे बनेगी, जबकि एक टीम में अधिकतर खिलाड़ी अलग-अलग जगहों से होते हैं।’

अभी नहीं आया है मैचों का शेड्यूल
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ ने आईपीएल के 13वें सत्र के लिए 29 मार्च से 24 मई तक का शेड्यूल फिक्स किया है, लेकिन मैचों का शेड्यूल आना बाकी है। पिछले सप्ताह दिल्ली में हुई मीटिंग में इसे तय नहीं किया जा सका। दूसरी ओर, आईसीसी की एक मीटिंग मार्च के आखिरी सप्ताह में होनी है, जहां सचिव जय शाह बीसीसीआई की ओर से हिस्सा लेंगे। इस बारे में सूत्र ने कहा, ‘मीटिंग के बाद आईपीएल के शुरू होने के दिन में बदलाव हो सकता है।’

13 फरवरी को है मीटिंग
उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई की अपेक्स काउंसिल की एक मीटिंग 13 फरवरी को अहमदाबाद में होनी है। यहां आईपीएल, एशियन क्रिकेट काउंसिल और ऑल स्टार गेम सहित कई मुद्दों पर निर्णय होने की संभावना हैं। इस बारे में सूत्रों ने बताया, ‘बीसीसीआई सचिव बहुत स्पष्ट हैं कि कोई भी निर्णय उचित प्रक्रियाओं और उचित परिश्रम के बिना नहीं लिया जाएगा। यदि यह नई फ्रैंचाइजी के बारे में है, तो निविदाओं (टेंडर) को लाया जाएगा। यदि यह ऑल-स्टार्स गेम के बारे में है, तो फिर से एक टेंडर निकाला जाएगा। अहमदाबाद में इस पर चर्चा की जा सकती है।’

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *