श्रद्धा यूनीक स्टाइल में देंगी गालियां
ट्रेलर में आपको ऐक्शन, फाइट, प्यार और वॉर सारे एलिमेंट दिखाई देंगे। टाइगर की बॉडी और ऐक्शन सीन्स विजुअल ट्रीट हैं, साथ ही श्रद्धा कपूर बीप के साथ कुछ देसी गालियां रीमिक्स करती दिखाई देंगी, जिन्हें सुनकर आपको मजा आएगा।
रिश्ते के लिए सरहद पार
ट्रेलर की शुरुआत टाइगर के एक डायलॉग से होती है जिससे आपको फिल्म की कहानी की हिंट मिल जाएगी। टाइगर बोलते हैं, ‘लोग रिश्तों में हदें पार करते हैं, मेरा एक ऐसा रिश्ता था जिसके लिए मैंने सरहदें पार कर दीं।’
फिल्म में दिखेगी भाई-भाई की बॉन्डिंग
फिल्म में टाइगर (रॉनी) और रितेश (विक्रम) का ऐसा बॉन्ड दिखाई देता है, जो कि अटूट है। रॉनी अपने भाई विक्रम को बहुत प्यार करता है और उस पर कोई खरोंच भी आ जाए तो वह बर्दाश्त नहीं कर पाता है।
भाई को बचाने के लिए दूसरे देश में तबाही
सब कुछ ठीक चल रहा होता है इसी बीच विक्रम किसी काम के लिए सीरिया जाता है जहां फिल्म के विलन अबु जलाल के आदमी विक्रम को पीटते और किडनैप कर लेते हैं। विडियो कॉल पर रॉनी यह सब देख लेता है और अपने भाई को बचाने के लिए वह सरहद पार करके पूरे देश में तबाही मचाने पहुंच जाता है।
जबरदस्त ऐक्शन और टाइगर की बॉडी
ट्रेलर में टाइगर के कुछ जबरदस्त ऐक्शन पैक्ड सीन्स हैं जो आपके रोंगटे खड़े करेंगे। फिल्म के विलन के रोल में जमील खोरी काफी कन्विंसिंग लग रहे हैं। फिल्म के ऐक्शन और फाइट सीन्स में गाड़ियों, टैंक्स और हेलिकॉप्टर इस्तेमाल हुए हैं जिससे एकदम वॉर जैसा फील आ रहा है। वैसे बोनस पॉइंट्स टाइगर की बॉडी और उनकी फ्लैक्सिबिलिटी को मिलते हैं जिसे देख आप उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे।
मार्च में होगी रिलीज
फिल्म साजिद नाडियाडवाला प्रॉडक्शन में बनी है और अहमद खान ने इसे डायरेक्ट किया है। फिल्म 6 मार्च 2020 को रिलीज हो रही है।
Source: Entertainment