नेहा धूपिया से शादी पर बोले अंगद बेदी- बहुत पहले उठा लेना था यह कदम

साल 2018 में जब एकदम से एक प्राइवेट मैरेज सेरिमनी में और ने शादी की थी तो फैन्स चौंक गए थे। शादी के कुछ महीने बाद ही नेहा और अंगद एक प्यारी सी बच्ची मेहर के पैरंट्स भी बन गए। 6 फरवरी को अपने बर्थडे के मौके पर अंगद बेदी ने ईटाइम्स के साथ बात की जहां उन्होंने नेहा धूपिया से अपनी शादी के बारे में बात की।

जब अंगद से उनके शादी के एक्सपीरियंस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह बेहद खूबसूरत अहसास है। मुझे ऐसा फील होता है कि अगर संभव होता तो मुझे यह बहुत पहले कर लेना चाहिए था। जब आप दोनों तैयार होते हैं तो मुझे लगता है कि पूरी कायनात आपको मिलाने की कोशिश करती है। ऐसा ही कुछ हमारे मामले में भी हुआ। हम एक जैसी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं। हम दोनों पंजाबी बोलते हैं, हमारे पैरंट्स दिल्ली में रहते हैं। नेहा के पिता नेवी में थे और मेरे पिता क्रिकेट खेलते थे। हम दोनों ने अपने बलबूते अपना करियर बनाया है। इसलिए हमारी नैतिक मूल्य एक जैसे हैं।’

एक ही फील्ड के आदमी से शादी करने के कुछ फायदे और नुकसान होते हैं। इस बारे में बात करते हुए अंगद ने कहा, ‘नेहा को हमारे काम की पूरी समझ है। वह समझती हैं कि एक ऐक्टर की लाइफ कैसी होती है। वह पहले मेरी दोस्त हैं और इसलिए मैं उनसे खुलकर बात कर सकता हूं। मुझे उनसे कोई भी बात छिपाने या कुछ भी बोलने से पहले दोबारा सोचने की जरूरत महसूस नहीं होती है।’

वैसे बता दें कि इस बार अंगद को अपने बर्थडे पर काम से छुट्टी नहीं मिली है। इस बार वह काम करते हुए अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। हालांकि वह कुछ समय अपनी सुंदर बीवी और प्यारी बच्ची के साथ ही अपने परिवार के लिए भी निकालेंगे। वर्क फ्रंट की बात करें तो अंगद अब जाह्नवी कपूर के साथ ‘गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल’ में दिखाई देंगे। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *