नई दिल्ली
प्रचार का आज अंतिम दिन है और सभी पार्टियां अपना पूरा जोर लगा रही हैं। अब प्रत्याशी डोर-टु-जोर कैंपेन में जुटे हुए हैं। इस बीच बुधवार दिल्ली के तिलकनगर क्षेत्र में एक अनूठा नजारा देखने को मिला। दरअसल, इस क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय में वोट मांगने पहुंचे।
प्रचार का आज अंतिम दिन है और सभी पार्टियां अपना पूरा जोर लगा रही हैं। अब प्रत्याशी डोर-टु-जोर कैंपेन में जुटे हुए हैं। इस बीच बुधवार दिल्ली के तिलकनगर क्षेत्र में एक अनूठा नजारा देखने को मिला। दरअसल, इस क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय में वोट मांगने पहुंचे।
बीजेपी के ट्विटर हैंडल जारी इस विडियो में बग्गा आप कार्यालय में मौजूद लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन करते हैं और उनसे समर्थन की अपील करते हैं। हालांकि अचानक से बीजेपी उम्मीदवार के आप ऑफिस में पहुंचने से वहां मौजूद आप के कार्यकर्ता थोड़े अचंभित दिख रहे हैं।
बता दें कि हरिनगर विधानसभा क्षेत्र से आप की राजकुमारी बीजेपी के बग्गा और कांग्रेस के सुरेंदर सेठी उम्मीदवार हैं।
Source: National