चिंता की बात नहीं
अब मुंबई मिरर के एक करीबी सोर्स ने खबर दी है कि उन्हें देखरेख के लिए साउथ मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सोर्स के मुताबिक, ‘घबराने वाली बात नहीं है। ऋषिजी को दिल्ली के हॉस्पिटल से साउथ मुंबई शिफ्ट किया गया है। उन्हें बस वायरल फीवर हुआ है, चिंता करने वाली बात नहीं है।’
ऋषि ने किया था ट्वीट
मुंबई लौटने पर ऋषि ने ट्वीट किया था, डियर फैमिली, दोस्तों, साथियों और फॉलोवर्स। मेरी हेल्थ पर आपकी चिंता को देखकर मैं अभिभूत हूं। शुक्रिया। मैं दिल्ली में बीते 18 दिनों से शूटिंग कर रहा हूं। प्रदूषण और मेरी न्यूट्रोफिल्स कम होने की वजस से मुझे इन्फेक्शन हो गया था और अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।
चल रहा है इलाज
मुझे हल्का बुखार है और जांच में डॉक्टर्स को एक पैच मिला है जो कि न्यूमोनिया हो सकता था, इसका इलाज हो रहा है। लगता है कि लोग बहुत कुछ सोच लेते हैं। मैं उन सभी कहानियों को यहीं खत्म करता हूं और आगे आपको और एंटरटेन करने और प्यार करने के लिए उत्साहित हूं। मैं अब मुंबई में हूं।’
Source: Entertainment