खिताब के लिए बांग्लादेश की भिड़ंत 4 बार के चैंपियन भारत से रविवार को होगी। भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। न्यू जीलैंड ने सेमीफाइनल में 50 ओवर में 8 विकेट पर 211 रन बनाए, जिसके बाद बांग्लादेशी टीम ने इस टारगेट को 44.1 ओवर में हासिल कर लिया और 35 गेंद शेष रहते मुकाबला जीत लिया।
पढ़ें,
सेमीफाइनल जीत के बाद बांग्लादेशी अंडर-19 टीम के क्रिकेटर मैदान पर उतर आए और उन्होंने डांस करना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का अभिवादन भी स्वीकार किया।
13 सेकंड के इस विडियो को अभी तक करीब 15 हजार लोग देख चुके हैं। इसे 90 बार रीट्वीट भी किया गया है।
दरअसल, इससे पहले बांग्लादेशी टीम जीत के बाद ‘नागिन डांस’ करती नजर आती थी जो उसका विक्ट्री साइन बन गया। निदाहास ट्रोफी टी-20 त्रिकोणीय ,सीरीज के सेमीफाइनल में जब बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया था, तब भी नागिन डांस कर जश्न मनाया था।
देखें,
निदाहास ट्रोफी के तीसरे टी20 मैच में बांग्लादेश ने जब श्री लंका को हराया तो जीत के हीरो रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने भी ‘नागिन डांस’ किया। विजयी रन बनाने के बाद वह खुशी से झूम उठे। वह जोश में चिल्लाने लगे, इसके बाद उन्होंने डांस भी किया। यह डांस सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर हुआ।
Source: Sports