U19: वर्ल्ड कप के लिए भारत से भिड़ेगा बांग्लादेश

पोचेस्त्र (साउथ अफ्रीका)बांग्लादेश की युवा टीम ने महमूदुल हसन जॉय (100) के शतक की बदौलत गुरुवार को न्यू जीलैंड को 6 विकेट से हराकर के फाइनल में जगह बना ली। खिताब के लिए उसकी भिड़ंत 4 बार के चैंपियन भारत से रविवार को होगी।

भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। न्यू जीलैंड ने सेमीफाइनल में 50 ओवर में 8 विकेट पर 211 रन बनाए, जिसके बाद बांग्लादेशी टीम ने इस टारगेट को 44.1 ओवर में हासिल कर लिया और 35 गेंद शेष रहते मुकाबला जीत लिया।

पहली बार भारत-बांग्लादेश फाइनलभारतीय टीम लगातार तीसरी बार अंडर-19 वर्ल्ड के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले वह 4 बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी है और मौजूदा चैंपियन भी है। वहीं, बांग्लादेश ने पहली बार इस वैश्विक टूर्नमेंट के फाइनल में जगह बनाई।

पढ़ें,

बांग्लादेश के लिए महमूदुल ने 127 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 100 रन बनाए। बांग्लादेशी टीम के शुरुआती 2 विकेट 32 के स्कोर तक गिर गए लेकिन महमूदुल ने तौहीद (40) के साथ पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े। इसके बाद शहादत हुसैन (40*) के साथ चौथे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की। महमूदुल टीम के 201 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए।

इससे पहले न्यू जीलैंड ने बेकहम व्हीलर-ग्रीनवाल के नाबाद अर्धशतक की बदौलत 8 विकेट पर 211 रन बनाए। बेकहम नाबाद 75 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 83 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के जमाए। उनके अलावा निकोलस लिडस्टोन ने 74 गेंद में दो चौके से 44 रन का अहम योगदान दिया।

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद न्यू जीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही, उसने पहला विकेट दूसरे ओवर में ही गंवा दिया। टीम के लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे जिससे कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी। बांग्लादेश के लिये शोरीफुल इस्लाम ने शानदार गेंदबाजी की और 10 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *